वाराणसी
दशाश्वमेध से अस्सी घाट तक स्वच्छता के लिए की गई जागरूकता
जिला गंगा समिति व नमामि गंगे के तत्वाधान में फ्रेशवाटर डॉल्फिन दिवस के उपलक्ष्य में दशाश्वमेध घाट से अस्सी घाट तक गंगा रन का आयोजन किया गया । 5 किलोमीटर की दौड़ के माध्यम से गंगा स्वच्छता और डॉल्फिन सहित गंगा में रहने वाले अन्य जलीय जीव जंतु के संरक्षण का संदेश दिया गया गंगा । गंगा रन के पूर्व वाराणसी के वनाधिकारी महावीर कौजलगी के नेतृत्व में स्वच्छता शपथ ली गई। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और लाउडस्पीकर से रास्ते भर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । वन विभाग, भारतीय वन्य जीव संस्थान, गंगा मित्र, गंगा टास्क फोर्स, एनडीआरएफ के जवानों सहित नमामि गंगे के सदस्यों ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की । ” सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करो- बंद करो ” व ” हम सभी ने ठाना है गंगा को स्वच्छ बनाना है” , ” स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत ” जैसे गगन भेदी नारों के बीच राजेश शुक्ला ने कहा की स्वच्छता ही हमारे आरोग्य जीवन का आधार है । गंदगी है तो बीमारी है सफाई है तो स्वास्थ्य है के लक्ष्य का संधान कर प्रत्येक नागरिक का दायित्व है हम कहीं भी गंदगी न करें । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरि, रामप्रकाश जायसवाल, सारिका गुप्ता ,रश्मि साहू ,सत्यम जायसवाल, पुष्पलता वर्मा, घनश्याम गुप्ता, भावना गुप्ता, सोनू , रंजीता गुप्ता, कीर्तन बरनवाल हर्षा नाथनी , पूजा मौर्या, गोविंद जायसवाल आदि शामिल रहे।