Connect with us

वाराणसी

एक IPS ऐसा भी : मसीहा बनकर पहुंचा और बचाई नवयुवक की जान

Published

on

वाराणसी।अपनी कार्यशैली से आमजन के दिलों में जगह बनाने वाले एडिशनल सीपी सुभाष चंद्र दुबे का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है. उन्होंने देर रात्रि सड़क पर घायलावस्था में पड़े 17 वर्षीय युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कराया. जिससे उसकी जान बच सकी।

दरअसल, एडिशनल सीपी अपराध एवं मुख्यालय सुभाष चंद्र दुबे गुरुवार की रात्रि करीब 10 बजे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पेट्रोलिंग पर निकले थे. पेट्रोलिंग के क्रम में शहर भ्रमण करते हुए वह भेलूपुर क्षेत्र पहुंचे ही थे कि जल संस्थान के सामने भीड़ एकत्र दिखाई दी. उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई और मौके पर पहुंचे।

घायल को लेकर पहुंचे अस्पताल

वहां का दृश्य देखकर वह अचंभित रह गए. वहां एक नवयुवक घायलावस्था में लहूलुहान पड़ा था और जमा भीड़ तमाशबीन बनी थी. उन्होंने तत्काल गाड़ी की व्यवस्था की और घायल युवक को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे. वहां रुककर उन्होंने खुद अपने सामने लड़के का इलाज शुरू करवाया. जानकारी करने पर पता चला कि लड़का सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है।

संपूर्ण इलाज हेतु किया आश्वस्त

घायल लड़के की पहचान भेलूपुर निवासी श्रवण शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र मोहित शर्मा के रूप में हुई. जो दसवीं का छात्र है और किसी काम से घर से निकला था. दुबे ने घायल लड़के के परिजनों को घटना की सूचना दी और संपूर्ण इलाज हेतु सुनिश्चित किया।

Advertisement

हो सकता था घातक

इलाज करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक समय पर अस्पताल पहुंच जाने से लड़के की हालत ठीक है. चूंकि खून लगातार बह रहा था, यदि आने में देरी होती तो लड़के के लिए घातक हो सकता था. परिजनों सहित उपस्थित लोगों ने लड़के की जान बचाने के लिए सुभाष चंद्र दुबे के प्रति आभार व्यक्त किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page