Connect with us

मनोरंजन

आम्रपाली दुबे बनेंगी “माँ भवानी”

Published

on

हर कलाकार पर्दे पर अपनी पसंद की भूमिका निभाने का ख्वाब देखता है, और जब वह पूरा होता है तब उसके लिए उससे बड़ी ख़ुशी कोई हो नहीं सकती। ऐसा ही कुछ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चहेती अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ होने जा रहा है, जब वे एक धार्मिक किरदार को बड़े पर्दे पर निभाते नज़र आएँगी। इस बारे में फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने कहा कि, मां भगवती जगत जननी हैं। उनकी कृपा से यह फिल्म अच्छी बनेगी और आम्रपाली दुबे इस किरदार के लिए सबसे उपयुक्त कलाकार हैं। इसलिए हमने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया। बाकी सब मां भगवती की कृपा है।

फिल्म “माँ भवानी” के बारे में बताते हुए आम्रपाली दुबे ने कहा कि, फिल्म इंडस्ट्री में मेरे 10 साल पूरे हो रहे हैं और मेरी इच्छा थी कि मैं कोई ऐसा रोल करूँ, जिसमें खुद को पर्दे पर देवी के किरदार में नज़र आऊं। मेरी यह मनोकामना आज पूरी हो रही है। इसके लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूँ और आभार व्यक्त करती हूँ निर्माता पंकज तिवारी और अमित गुप्ता के साथ निर्देशक रजनीश मिश्रा का। मैं इस फिल्म में अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगी।

यशी फिल्म्स व कैप्टन वीडियो के बैनर तले बन रही फिल्म “माँ भवानी” को लेकर अभय सिन्हा ने कहा कि  हमारी सोच थी कि भोजपुरी में भी हम ऐसी फिल्में बनाएं, जिसमें हमारी फिल्मों को भी महिला किरदार लीड करें जैसे अक्सर हॉलीवुड की फिल्मों में होता है। यह प्रयोग साउथ और बॉलीवुड के फिल्मों में भी हो चुका है, लेकिन यह हमारे लिए आसान नहीं था। लेकिन अब यह सपना साकार हो रहा है। फिल्म “मां भवानी” में आम्रपाली दुबे और स्मृति सिन्हा के साथ अवधेश मिश्रा, अनीता रावत,अंशुमान सिंह और खुशबू यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म  के लेखक रजनीश मिश्रा व मनोज पाण्डेय,गीतकार प्रफुल्ल तिवारी,संगीतकार रजनीश मिश्रा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa