Connect with us

वाराणसी

Air India : शारजाह उड़ान से पहले विमान का टायर खराब, यात्रियों ने जताई नाराजगी

Published

on


वाराणसी। जिले के बाबतपुर क्षेत्र में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर देर रात एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह जाने वाली उड़ान को उस समय रोकना पड़ा, जब टेकऑफ से ठीक पहले विमान के टायर में तकनीकी खराबी पाई गई। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को ग्राउंड कर दिया गया और सभी यात्रियों को दूसरे विमान से शारजाह रवाना किया गया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-183 बीती रात 8:50 बजे वाराणसी से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाली थी। सभी यात्री बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी कर चुके थे और विमान एप्रन से उड़ान की तैयारी में था। इसी दौरान चालक दल को टायर में असामान्यता का संदेह हुआ। सूचना मिलते ही विमान को रनवे से हटा दिया गया और तकनीकी जांच शुरू की गई।

तकनीकी जांच में मिली टायर में खराबी

एयरपोर्ट पर मौजूद इंजीनियरिंग टीम ने विमान का निरीक्षण किया। जांच में टायर में तकनीकी दोष की पुष्टि हुई, जिसके बाद विमान को तुरंत ग्राउंड कर दिया गया। एयरलाइन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उड़ान रद्द कर दी। यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज में रोककर भोजन और आवश्यक सुविधा दी गई।

यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया

Advertisement

करीब चार घंटे की देरी के बाद एयरलाइन ने एक अन्य विमान IX-187 की व्यवस्था की, जिससे यात्रियों को रात 12:50 बजे शारजाह के लिए रवाना किया गया। दोनों विमानों के यात्रियों को समायोजित कर रवाना किया गया, क्योंकि दूसरे विमान में सीमित सीटें उपलब्ध थीं।

यात्रियों ने जताई नाराजगी, एयरपोर्ट प्रशासान ने सुरक्षा को दी प्राथमिकता

अचानक उड़ान रद्द होने और देरी से प्रस्थान के कारण कुछ यात्रियों ने एयरलाइन प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताई। यात्रियों ने बेहतर प्रबंधन और त्वरित सूचना की मांग की। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि “विमान में किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होती है। पायलट ने एहतियातन उड़ान रद्द करने का निर्णय लिया, जो पूरी तरह सही था।”

एयरपोर्ट अधिकारियों ने भी पुष्टि की कि विमान संख्या IX-183 को तकनीकी खामी के कारण उड़ान की अनुमति नहीं दी गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से दूसरे विमान से भेजा गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page