राज्य-राजधानी
Air India : उड़ान से पहले फ्लाइट में तकनीकी खराबी, यात्रियों का हंगामा

एयर इंडिया की तकनीकी खामियों पर उठे सवाल, कई उड़ाने प्रभावित
लखनऊ एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट उड़ान से ठीक पहले रद्द कर दी गई। फ्लाइट नंबर IX-193 को सुबह 8:45 बजे दुबई रवाना होना था, लेकिन टेकऑफ से पहले पायलट को इंजन में तकनीकी खराबी की आशंका हुई। फ्लाइट में 160 यात्री और 8 क्रू मेंबर्स समेत कुल 168 लोग सवार थे। पायलट ने तुरंत एयरलाइन अधिकारियों और एटीसी को सूचना दी और फ्लाइट को अनफिट घोषित कर दिया।
इंजीनियरों की टीम ने इंजन की खराबी दूर करने का प्रयास किया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। इस कारण फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। अचानक फ्लाइट से उतारे जाने पर यात्रियों में गुस्सा देखने को मिला। एयरलाइन ने कुछ यात्रियों को होटल में ठहराया जबकि अन्य को दूसरी फ्लाइट से भेजने का आश्वासन दिया। टिकट रिफंड की मांग करने वालों का रिफंड प्रोसेस भी शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खामी आने पर उड़ान रद्द करनी पड़ी थी। तब भी यात्रियों ने जमकर हंगामा किया था। अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइटों में लगातार गड़बड़ी देखी जा रही है। पिछले एक महीने में लखनऊ एयरपोर्ट से 30 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की रहीं। मुंबई और दिल्ली की उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के पास फिलहाल 297 विमान हैं, जिनमें से 194 एयर इंडिया और 103 एयर इंडिया एक्सप्रेस के हैं। अहमदाबाद हादसे के बाद से कंपनी ने सघन तकनीकी जांच शुरू की है, जिसके चलते उड़ानों में देरी और रद्द होने की स्थिति बनी हुई है।