अपराध
दारू पिलाकर दोस्त ने दोस्त की गमछे से गला घोट कर दी हत्या
लोहता। थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव में विगत 21 मार्च को मिले शव के घटना की घटना का खुलासा रविवार को पुलिस ने किया।
पुलिस की पुछताछ में धन्नीपुर का अशफाक उर्फ पनारु ने बताया की बिगत 20 मार्च को अपने दोस्त अशरफ 22 साल के साथ हम लोग बिशुनपुर गांव में गन्ने के खेत में बैठकर दारू पीये । आपस में कहासुनी हो ग ई। अशफाक उर्फ पनारू ने गमझे से गला घोटकर हत्या कर दिया। 1100रुपया नगद और मोबाइल लेकर भाग गये। रविवार को पुलिस को.सूचना मिली की अशफाक मस्तान बाबा के मजार पर है।पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष लोहता राजेश सिंह ने बताया की चोरी के मामले में सात माह जेल में रहने के बाद एक माह से जमानत पर बाहर आया था। पुलिस ने हत्या और चोरी की धारा में जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम राजेश सिंह थाना अध्यक्ष लोहता उपनिरीक्षक गुफारान आदित्य धीरज लाल बहादुर आदि लोग सम्मिलित रहे