Connect with us

नगर परिक्रमा

देव दीपावली 2021 को लेकर एडिशनल CP सुभाष चन्द्र दुबे ने की बैठक : नाविकों और पुलिसकर्मियों के लिए जारी किया गाइडलाइन निर्देश

Published

on

वाराणसी । देव दीपावली 2021 को सुरक्षित और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस ली है। एडिशनल सीपी मुख्यालय और अपराध सुभाषचंद्र दुबे ने इसके लिए पुलिसकर्मियों सहित नाविकों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। भेलुपुर स्थित डायमण्ड होटल में आयोजित एडिशनल सीपी सुभाष चन्द्र दुबे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।

सभी जीवन रक्षक संसाधन अनिवार्य

सभी नाविक अपनी नाव में लाइफ सेविंग जैकेट, टार्च, रस्सा आदि सहित सभी लाइफ सेविंग उपकरण अवश्य रखेंगे तथा नाव में निर्धारित भार क्षमता से अधिक सवारियों को किसी भी दशा में नहीं बैठायेंगे व अपनी नाव में भार क्षमता का डिस्प्ले करेंगे।लाइफ सेविंग उपकरण न रखने व नाव में भार क्षमता का डिस्प्ले नहीं करने पर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

नशीले पदार्थ का न सेवन करेंगे न करने देंगे

कोई भी नाविक किसी भी दशा में नशीले  पदार्थ का सेवन करके नाव संचालित नहीं करेगा और न ही किसी व्यक्ति को नशीले  पदार्थ लेकर नाव में बैठने देंगे। इसका पालन न करने पर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement

 श्रद्धालुओं से मर्यादित तरीके से व्यवहार रखे

सभी नाविकों को श्रद्धालुओं के साथ शालीन व्यवहार करने व विनम्रता से पेश आने की अपील की गयी। साथ ही नाविकों को समयसीमा का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त वापस जाने, देर रात्रि तक नाव संचालित न करने तथा अपना लाइसेंस अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया गया।

एनडीआरफ स्टीमर सामान्य गति से चलायें

बैठक में नाविकों द्वारा बताया गया कि एनडीआरएफ द्वारा स्टीमर तेज चलाये जाने से पानी की ऊंची-ऊंची लहरें उठती हैं जिससे छोटी नावों के दुघर्टनाग्रस्त होने की संभावना रहती है। इस पर एनडीआरएफ को निर्देशित किया गया कि स्टीमर तेज गति से न चलाकर सामान्य गति से चलायें ताकि किसी प्रकार की दुघर्टना की संभावना न रहे।

नगर निगम सभी घाटों की सफाई समय पर करे

Advertisement

नगर निगम के अधिकारियों से सभी घाटों की समय से सफाई कराने व सिल्ट आदि हटाने हेतु अपेक्षा की गयी।

बैठक में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को उक्त पर्व के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी प्रबन्ध समय से सुनिश्चित कराने तथा ड्यूटी पर लगाये जाने वाले सभी पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी स्थल के कर्तव्यों के बारे में व सभी श्रद्धालुओं के साथ शालीन व्यवहार करते हुए विनम्रता से पेश आने तथा पूरी सतर्कता एवं दृढ़ता से अपनी ड्यूटी संपादित करने हेतु विधिवत ब्रीफ करने के लिए निर्देशित किया गया।

उक्त पर्व के अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी घाटों पर निरन्तर सतर्क दृष्टि रखने हेतु पर्याप्त संख्या में ड्रोन का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस उपायुक्त,यातायात,  अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर वाराणसी, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन,  यातायात, अपर राज्य रेडियो अधिकारी कमिश्नरेट वाराणसी, अपर पुलिस अधीक्षक, एनडीआरएफ, काशी जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष के साथ जल पुलिस, बाढ राहत पीएसी के अधिकारी व गोताखोर सहित नाविक संघ के पदाधिकारी व नाविक उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page