सोनभद्र
ACC कंपनी गेट पर मजदूरों का विरोध, दो माह की बकाया मजदूरी न मिलने से नाराजगी

ओबरा (सोनभद्र)। ओबरा तहसील के सलईबनवा स्थित एसीसी कंपनी के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को मजदूरों ने दो माह से लंबित मजदूरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों ने आरोप लगाया कि प्रयागराज इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में काम कर रहे लगभग 80 मजदूरों की मजदूरी ठेकेदार बिना भुगतान किए फरार हो गया।
इस वजह से मजदूरों ने 22 अप्रैल से काम बंद कर दिया था।प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने बताया कि एसीसी कंपनी में ठेके पर काम कर रही प्रयागराज इंफ्रा कंपनी को बड़ा ठेका एलएनबीटी फर्म से मिला था। इसी के मैनेजर विनोद सिंह ने मजदूरी के भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि ठेकेदार भाग गया है। तब से मजदूरों को काम पर भी नहीं जाने दिया गया और न ही भुगतान मिला।
करीब पंद्रह दिन से मजदूर कंपनी के अस्थाई आवास में रह रहे हैं और भोजन तक की समस्या झेल रहे हैं। शुक्रवार को जब फिर से विरोध हुआ तो एसीसी के सिक्योरिटी इंचार्ज आरपी सिंह ने शाम तक भुगतान कराने का भरोसा देकर प्रदर्शन समाप्त कराया।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे, जिन्होंने कंपनी प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द मजदूरी का भुगतान करने की मांग की।