मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर मंडलीय चिकित्सालय में सस्ती दवाएं और चिकित्सा उपकरण जल्द होंगे उपलब्ध
मिर्जापुर जिले के मंडलीय जिला चिकित्सालय में मरीजों को सस्ती दवाइयाँ और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए “अमृत फार्मेसी” जल्द ही शुरू की जाएगी। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार, इस पहल के तहत एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड, लखनऊ द्वारा अमृत फार्मेसी की स्थापना की जा रही है।
इस संबंध में सोमवार को एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड उत्तर प्रदेश के चीफ आर. जी. शुक्ला और प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, माँ विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मिर्जापुर के बीच समझौता (MoU) हस्ताक्षरित किया गया।
अमृत फार्मेसी के संचालन से प्रोस्थेसिस, इम्प्लांट और आवश्यक दवाइयाँ बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध होंगी, जिससे मिर्जापुर सहित आसपास के जिलों के गरीब और पिछड़े वर्गों को सुलभ व किफायती चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इससे पहले अमृत फार्मेसी की सुविधा बीएचयू और अन्य उच्च चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध कराई जा रही थी।
मिर्जापुर मंडलीय चिकित्सालय में इस फार्मेसी के खुलने से स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ा सुधार आएगा, जिससे मरीजों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी और सस्ता व गुणवत्तापूर्ण इलाज प्राप्त करना आसान होगा।