खेल
बांग्लादेश को हराकर न्यूजीलैंड पहुंची सेमीफाइनल में
रावलपिंडी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम भी अंतिम चार में पहुंच गई, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने ग्रुप ए में भारत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।