Connect with us

चन्दौली

चोरी की दो स्कूटी बरामद, तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

Published

on

चंदौली। जिले के मुगलसराय थाना पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से दो चोरी की स्कूटी बरामद की हैं।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के पर्यवेक्षण में मुगलसराय पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कटेसर गैस गोदाम के पास से तीनों अभियुक्तों को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आलोक यादव (22) निवासी नाथूपुर, राहुल पाल (22) निवासी सेमरा, और उमेश कुमार यादव (25) निवासी नाथूपुर के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि स्कूटी नंबर UP65DX3855 वाराणसी के पक्की बाजार कचहरी निवासी मुस्तिकम खान की है, जबकि दूसरी स्कूटी बिना नंबर की थी, जिसका चेचिस नंबर ME4JK155HRW252683 व इंजन नंबर JK15EW4252553 दर्ज हुआ।

मोबाइल ऐप के जरिए जांच में यह दूसरी स्कूटी मिर्जापुर के कामांकुर कला विजईपुर निवासी लवकुश के नाम पंजीकृत पाई गई। जब लवकुश से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि उनकी स्कूटी UP63BD3837 दिनांक 21 फरवरी 2025 को कटेसर घाट से चोरी हो गई थी। मौके पर बुलाने पर लवकुश ने अपनी स्कूटी की पहचान की और तीनों अभियुक्तों को पहचानते हुए बताया कि चोरी के दिन ये लोग घाट के पास घूम रहे थे।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने वाराणसी कचहरी से स्कूटी चोरी की थी और आज इन स्कूटी को बिहार के कैमूर भभुआ में बेचने की फिराक में थे।

Advertisement

इस संबंध में मुगलसराय थाने में मु0अ0सं0 105/25 धारा 317(2)/238 BNS के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह और रजनीश राय शामिल रहे।

मुगलसराय पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगेगा और इससे अपराधियों में भय व्याप्त होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa