मिर्ज़ापुर
नवोदय विद्यालय में छात्रों का हंगामा

मड़िहान (मिर्जापुर)। मड़िहान पटेहरा (मीरजापुर) में जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को छात्रों ने अपने साथी के विद्यालय से निकाले जाने के विरोध में घंटों तक हंगामा किया। कक्षा 11 के दिव्यांग छात्र ओम मिश्रा को फटकार लगाकर बाहर भेजे जाने पर करीब दो सौ छात्रों ने ब्लॉक छात्रावास द्वितीय अरावली और नीलगिरी के गेट पर ताला लगाकर विरोध जताया। छात्र डीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गए और नाश्ता व खाना बंद कर दिया।
विद्यालय प्रशासन ने स्थिति बिगड़ती देख एसडीएम मड़िहान सौम्या मिश्रा और पुलिस को सूचना दी, लेकिन समझाने के बावजूद छात्र ताला खोलने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ला एसडीएम के साथ पहुंचे और छात्रों से वार्ता की। छात्रों ने केवल दो अधिकारियों को अंदर आने की अनुमति दी और छह बिंदुओं की शिकायत जिलाधिकारी के नाम पत्र सौंपते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपी त्रिपाठी के अनुसार, कक्षा 11 की कुछ छात्राओं ने शिकायत की थी कि ओम मिश्रा उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है। इस पर उसे डांट-फटकार लगाकर एक सप्ताह के लिए घर भेज दिया गया। इसके बाद अन्य छात्र हंगामा करने लगे और हास्टल के मुख्य गेट का ताला बंद कर भूख हड़ताल पर बैठ गए।
एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और विद्यालय के स्टाफ के साथ बैठक कर सभी बिंदुओं की जांच की जाएगी। वार्ता के बाद स्थिति सामान्य हो गई है, और विद्यालय में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।