खेल
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को छः विकेट से रौंदा
किंग कोहली का शतक, श्रेयस अय्यर का अर्धशतक
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली 180 रन की हार का हिसाब बराबर कर दिया। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए, जिसे भारत ने 42.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपनी 51वीं सेंचुरी पूरी की। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन का अहम योगदान दिया। कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट चटकाकर पाकिस्तान की पारी को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
इस मैच में विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने सबसे तेज 14,000 वनडे रन पूरे करने के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग (27,483 रन) को पीछे छोड़ दिया।
पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 62 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए, लेकिन धीमी बल्लेबाजी टीम के लिए भारी पड़ी। पावरप्ले में शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान ने मिडिल ओवर्स में बेहद धीमा खेल दिखाया, जिससे टीम 11 से 40 ओवर के बीच केवल 131 रन ही बना सकी।
स्पिन आक्रमण की कमजोरी भी पाकिस्तान की हार की एक बड़ी वजह रही। टीम में सिर्फ एक ही मुख्य स्पिनर अबरार अहमद को मौका दिया गया, जिन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। लेकिन बाकी स्पिनर्स उनका साथ नहीं दे सके।
भारत की इस जीत में विराट कोहली और कुलदीप यादव सबसे बड़े हीरो रहे। कोहली ने 111 गेंदों पर 100 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, वहीं कुलदीप ने डेथ ओवर्स में 3 अहम विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
इस शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार का बदला भी पूरा किया।