आजमगढ़
छात्रवृत्ति के लिए 24 फरवरी तक जमा करें अभिलेख
आजमगढ़ (जयदेश)। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने जानकारी दी कि वर्ष 2024-25 के लिए पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत जनपद स्तर पर छात्रों द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्रों की अग्रसारण प्रक्रिया चल रही है।
इस दौरान, लखनऊ मुख्यालय से छात्रों के आवेदन पत्रों की जांच और स्कूटनी के बाद 24387 छात्रों का सस्पेक्ट डाटा उपलब्ध कराया गया है। यह डाटा विभिन्न कारणों से सस्पेक्ट किया गया है, जिनमें विश्वविद्यालय द्वारा अपलोड किए गए डेटा से मिलान न होना, निजी संस्थानों में 60% से कम अंक वाले छात्र, और कुछ मामलों में 33% से कम अंक होने की स्थिति शामिल है।
संबंधित शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया गया है कि वे इस सस्पेक्ट डाटा की सूची को आजमगढ़ के एनआईसी की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं या अपने छात्रवृत्ति लॉगिन से भी इसे प्राप्त कर सकते हैं।
इसके बाद, उन्हें छात्रों के अभिलेखों की जांच कर सत्यापित कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में 24 फरवरी 2025 तक उपलब्ध करानी होगी। यदि निर्धारित समय में अभिलेख नहीं भेजे जाते हैं, तो संबंधित शिक्षण संस्थान और छात्र इसके लिए जिम्मेदार होंगे।
