Connect with us

चन्दौली

आटा चक्की में आग से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Published

on

भुक्तभोगी ने आग लगाने और घर में घुसकर छेड़खानी का लगाया आरोप

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा हरधन गांव में शुक्रवार देर रात अचानक आग लगने से आटा चक्की और मड़ई जलकर राख हो गई। घटना में अनाज, गल्ला समेत कीमती सामान नष्ट हो गया, जबकि मड़ई में मौजूद दो मुर्गियां भी झुलसकर मर गईं।

भुक्तभोगी राकेश यादव ने आग लगाने और घर में घुसकर छेड़खानी का आरोप लगाया। मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। देर रात पुलिस अधीक्षक चंदौली ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

चार भाइयों के बीच विवाद, साजिश का शक

गांव के स्व. नान्हू यादव के चार पुत्र हैं – राजेश, भानु, रमाकांत और राकेश। तीन भाई बाहर रहते हैं, जबकि राकेश यादव गांव में रहकर आटा चक्की और खेतीबाड़ी से गुजर-बसर करते हैं।

Advertisement

बताया जा रहा है कि भानु यादव ने बीते साल अपनी जमीन शंभू यादव और दुर्गेश यादव को जोतने-बोने के लिए दे दी थी। राकेश यादव ने शंभू और दुर्गेश पर जानबूझकर आग लगाने और छेड़खानी करने का आरोप लगाया।

बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि यह मामला भाइयों के बीच आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, नामजद दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page