जौनपुर
शिक्षकों को एक दिवसीय कार्यशाला से किया गया सशक्त
जौनपुर (जयदेश)। पीएम श्री योजना के तहत जौनपुर के 38 परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की क्षमता में वृद्धि और प्रशिक्षण प्रदान करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इसके बाद, डायट की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और मुख्य अतिथि का स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से जौनपुर जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
उप शिक्षा निदेशक डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालय के शिक्षकों को नेतृत्व की दिशा में यह अद्भुत अवसर प्रदान किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने 38 विद्यालयों के 138 प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जिले के 2800 से अधिक विद्यालयों के प्रेरणास्त्रोत बने हैं और उनका काम प्रदेश और देश के भविष्य को आकार देने वाला है।
उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि वे हर बच्चे को बेहतर ढंग से तैयार करें, तो जौनपुर और पूरे उत्तर प्रदेश का भविष्य उज्जवल होगा। कार्यशाला में प्रशिक्षण का कार्य खंड शिक्षा अधिकारी सुबास गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव और एसआरजी कमलेश व अजय ने किया।
कार्यक्रम का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पटेल ने किया। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल और जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल कुमार द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।