गाजीपुर
सैदपुर में यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयन
गाजीपुर। सैदपुर नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज प्रांगण में शनिवार को 20वीं उत्तर प्रदेशीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जनपद स्तरीय एथलीटों का चयन किया गया। इस दौरान जिले के युवा खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपना शानदार प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अभिषेक सिंह और शिवानंद चौहान, 400 मीटर दौड़ में हार्दिक गुप्ता और अफरोज खान, 1000 मीटर दौड़ में अभिषेक यादव और संदीप बिंद, लंबी कूद में अमन यादव, गोला फेंक में राहुल विश्वकर्मा और भाला फेंक में विशाल यादव व आयुष यादव का चयन हुआ।
महिला वर्ग में 1000 मीटर दौड़ के लिए नंदनी राजभर और सविता बिंद, पैदल चाल में खुशबू यादव, गोला फेंक और चक्का फेंक में अर्पणा सिंह और खुशी बिंद को चयनित किया गया।
इस मौके पर टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी, गाजीपुर एथलेटिक संघ के कार्यवाहक सचिव डॉ. रुद्रपाल यादव, अध्यक्ष अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार विश्वकर्मा, राम अवध राम, दीनानाथ संघ के सदस्य मनोज कुमार, लालबहादुर यादव, बुधीराम राजभर, प्रमिला यादव और कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।