मऊ
जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, छह गिरफ्तार
मधुबन (मऊ)। तालरतोय पुलिया के पास एक बगीचे में जुआ खेल रहे छह लोगों को पुलिस ने बुधवार देर शाम दबोच लिया। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ते हुए ताश के पत्ते, फड़, डेढ़ लाख रुपये नगद, दो चार पहिया वाहन और एक बाइक बरामद की। पुलिस ने सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया, जबकि जब्त वाहनों को सीज कर दिया गया।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआ खेल रहे लोगों में हड़कंप मच गया है। मधुबन थाना के उपनिरीक्षक संजय कुमार उपाध्याय और नितेश कुमार मौर्य हमराह पुलिस कर्मियों के साथ सुरक्षा गश्त पर थे, जब उन्हें सूचना मिली कि तालरतोय पुलिया के पास बगीचे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर मौके पर छापा मारा और छह लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया।
मौके से 1,42,200 रुपये नगद और 8370 रुपये अतिरिक्त बरामद हुए। साथ ही, 52 ताश के पत्ते, दो कार और एक बाइक भी जब्त की गई।गिरफ्तार आरोपियों में मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी राजन गुप्ता, चालिसवां निवासी हरिन्द्र और कौशल विश्वकर्मा, मधुबन थाना क्षेत्र के शिवपुर पांती निवासी आकाश गुप्ता, खैरा नासिर निवासी प्रवीण मिश्रा और रानीपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी जितेंद्र सिंह शामिल हैं।
पुलिस ने सभी को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। इस कार्रवाई से जुआ खेल रहे लोगों में दहशत का माहौल है।