मऊ
दोहरीघाट में भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का जोरदार अभिनंदन
मऊ। गुरुवार को आज़मगढ़ से देवरिया की यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का दोहरीघाट के मेन चौक पर भव्य स्वागत हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया।इस मौके पर त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का कार्य कर रही है।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रही है, जिससे गरीबों का जीवन स्तर सुधर रहा है। उन्होंने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है, जो यह दर्शाता है कि भारत में बुजुर्गों का सम्मान किया जाता है।
इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने उनका जोरदार स्वागत किया।