मऊ
“हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम संपन्न, निपुण बच्चों को मिला सम्मान
दोहरीघाट (मऊ)। शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रांगण में “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत बाल वाटिका और प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को निपुण बनाने के उद्देश्य से हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विवेक सिंह (खंड विकास अधिकारी), मुकेश कुमार (खंड शिक्षा अधिकारी) और उषा (बाल विकास परियोजना अधिकारी) ने दीप प्रज्वलन से की। इस अवसर पर एआरपी सुजीत राय और शशिकला पांडे भी मौजूद रहीं।
ब्लॉक की नौ न्याय पंचायतों से आए 45 निपुण बच्चों को सम्मानित किया गया और उन्हें स्टेशनरी किट प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि शासन का उद्देश्य आंगनवाड़ी और परिषदीय विद्यालयों को जोड़कर बच्चों को समग्र शिक्षा देना है। खंड शिक्षा अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और नोडल अध्यापकों से शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का संचालन बृजेश यादव ने किया, जबकि कंपोजिट विद्यालय, दोहरीघाट के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। इस कार्यक्रम में राकेश नारायण सिंह, राय राम आधार, सतीश राय, धीरज सुलेमान, अनीता गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।