वाराणसी
पति को जगाने गयी पत्नी की निकली चीख
वाराणसी। जनपद के मडुआडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी, जहां मानसिक तनाव से जूझ रहे 40 वर्षीय संतोष शर्मा ने अपने घर की दूसरी मंजिल पर पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब पत्नी प्रीति शर्मा उन्हें जगाने के लिए ऊपर गई, तो कमरे का दृश्य देखकर उसकी चीख निकल गई। संतोष के आत्महत्या करने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि संतोष के पिता की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से वह गहरे तनाव में थे और उन्होंने अपना काम भी छोड़ दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना ने परिवार और पड़ोसियों को झकझोर कर रख दिया है।
Continue Reading