वाराणसी
हाईवे पर चार कारों की टक्कर, दो यात्री घायल
वाराणसी। राजातालाब क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने गुरुवार शाम करीब 7 बजे एक हाईवे पर अचानक ब्रेक लगने से चार फोर व्हीलर आपस में टकरा गईं। इस हादसे में अजमेर, राजस्थान निवासी आर.के. गांगुली (60) और उनकी पत्नी मुतुल गांगुली (55) घायल हो गए, जो प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही राजातालाब पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। कार में सवार अमित शर्मा, मनोज और रचना शर्मा को मामूली चोटें आईं, जबकि अन्य वाहन सवार बाल-बाल बच गए। उप निरीक्षक प्रदीप पांडेय ने हाईवे क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया।
Continue Reading