दुर्घटना
महाकुंभ से लौट रहे दामाद-ससुर की सड़क दुर्घटना में मौत
वाराणसी में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बिहार के बीजेपी नेता और उनके ससुर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा वीरभानपुर मोड़ के पास हुआ जिसमें एक बेकाबू कार सड़क किनारे खड़ी बस में घुस गई। कार में सवार सभी लोग महाकुंभ से वापस बिहार के बेगूसराय लौट रहे थे। हादसे में बीजेपी के सोनबरसा ब्लॉक अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह और उनके ससुर देवेंद्र प्रताप सिंह की मौके पर ही जान चली गई, जबकि परिवार की दो महिलाएं और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मृतकों की लाशें सीट पर चिपक गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार के पुर्जों को काट कर शवों को बाहर निकाला। शुरुआती जांच में हादसा ड्राइवर को झपकी आने और तेज रफ्तार के कारण हुआ बताया गया है। कार और बस के बीच हुई टक्कर से वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
घायलों में विभा सिंह, प्रवीण कुमार सिंह और सुषमा सिंह शामिल हैं, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद परिवार के अन्य सदस्य और स्थानीय लोग भी शोक में डूब गए। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार और बस को हटवाया और जाम समाप्त करवाया।