आजमगढ़
आजमगढ़ में सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
10 टीमों ने लिया हिस्सा
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा आयोजित ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 05 से 11 फरवरी 2025 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ में किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 10 उत्कृष्ट टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें कानपुर, फतेहपुर, मैनपुरी, देवरिया (छात्रावास), वाराणसी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, मऊ, बलिया और आजमगढ़ शामिल हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विवेक मंडलायुक्त आजमगढ़ ने किया, जिन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में सिराजुद्दीन, क्रीड़ाधिकारी, आजमगढ़ ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनका स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। डॉ. मनीष त्रिपाठी, विजय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, आजमगढ़ द्वारा प्रतियोगिता के विजेता टीमों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
पहला मैच देवरिया छात्रावास और प्रतापगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें देवरिया ने 08 रन से जीत हासिल की। देवरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 120 रन बनाए।
प्रतापगढ़ की तरफ से गेंदबाजी में सक्षम ने 13 रन देकर 4 विकेट लिए। प्रतापगढ़ के बल्लेबाज उत्कर्ष ने 45 रन बनाए, लेकिन देवरिया की गेंदबाजी ने उन्हें 120 रनों का पीछा करने में असफल कर दिया। मैन ऑफ द मैच सक्षम रहे।दूसरा मैच आजमगढ़ और मऊ के बीच हुआ, जिसमें मऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 127 रन बनाए।
आजमगढ़ की गेंदबाजी में पुलकित राय ने 16 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किए। आजमगढ़ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष किया, लेकिन मऊ के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया। मैन ऑफ द मैच पुलकित राय रहे।
इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें जयप्रकाश यादव, राजेन्द्र यादव, अजेन्द्र राय, के.एम. श्रीवास्तव, नवल कुमार,मंगल प्रसाद, रमाकान्त वर्मा, सीताराम पाण्डेय, पंकज पाण्डेय और अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल थे।