मिर्ज़ापुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना जमालपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण
मिर्जापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बुधवार को मिर्जापुर के थाना जमालपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, जनशिकायत डेस्क समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा किया।
उन्होंने कार्यालयी अभिलेखों के सही रख-रखाव को सुनिश्चित करने के साथ-साथ थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ विनम्रता से पेश आने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, थाना परिसर में वाहनों, बैरकों, मेस आदि की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के आदेश दिए गए। सोमेन बर्मा ने थाने के सभी कर्मियों को अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त करने, रात्रि गश्त को नियमित रूप से करने और बाजारों एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के माध्यम से सोमेन बर्मा ने पुलिसकर्मियों को जनता की सेवा में तत्पर रहने और उनके विश्वास को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया।