गाजीपुर
पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत
बाल-बाल बची एक साल की बच्ची, महिला बुरी तरह घायल
गाजीपुर। जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बन्तरा हाईवे कट के पास मंगलवार दोपहर दो बजे पिकअप और बाइक की भीषण टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना में एक साल की दुधमुंही बच्ची पूरी तरह सुरक्षित रही।
जानकारी के मुताबिक, रामपुर बन्तरा निवासी रजनीश (24 वर्ष) और विजय बहादुर उर्फ तेजू (33 वर्ष) अपनी बहन साधना देवी (30 वर्ष) और उसकी एक साल की बच्ची को लेकर नेवादा खानपुर से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे रामपुर बंतरा कट पर पहुंचे, तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। पिकअप के नीचे बाइक सहित दबने से दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। पीछे बैठी महिला साधना देवी और उसकी बच्ची बाइक से छिटक कर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं। वहीं, बच्ची को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।
घायलों को तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज गाजीपुर रेफर कर दिया। रास्ते में ही दोनों चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि महिला का इलाज जारी है। पिकअप चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और घायल महिला का इलाज गाजीपुर अस्पताल में चल रहा है। अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।