गाजीपुर
एक साल बाद भी जलनिकासी समस्या का समाधान नहीं, जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतें बेअसर
गाजीपुर-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कठवा मोड़ बाजार (ग्राम पंचायत चक फरीद) के स्थानीय निवासी बालेश्वर सिंह कुशवाहा पिछले एक साल से जलनिकासी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
07 फरवरी 2024 को जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत (संख्या 40019524002609) दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर का पानी उत्तर दिशा में खाली स्थान की ओर निकलता था, लेकिन अब वहां नए मकान बनने के कारण पानी की निकासी बाधित हो गई है। इस समस्या के समाधान के लिए चकरोड के माध्यम से पानी निकासी की मांग की गई थी। शिकायत दर्ज होने के बावजूद, विभागीय अधिकारियों ने बिना कोई ठोस कार्रवाई किए निस्तारण की रिपोर्ट लगा दी।
शिकायतकर्ता द्वारा 15 मई 2024 को फीडबैक में असंतोष जताया गया और पुनः परीक्षण की मांग की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही। ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान से भी कई बार संपर्क किया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। जलभराव और गंदगी के कारण स्थानीय लोग बीमारियों के खतरे से जूझ रहे हैं। डेंगू और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां पहले भी इस क्षेत्र में फैल चुकी हैं।
समस्या के समाधान की उम्मीद में बालेश्वर सिंह कुशवाहा ने 31 जनवरी 2025 को पुनः शिकायत (संख्या 40019525002621) दर्ज कराई, लेकिन अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इस बार कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर शिकायतें कागजों में ही दबकर रह जाएंगी।