वाराणसी
वाराणसी क्षेत्र के भाजपा जिला और महानगर अध्यक्षों की सूची जल्द, जानें कब होगी घोषणा
वाराणसी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के जिला और महानगर अध्यक्षों की नई सूची को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव के चलते बीजेपी कोर कमेटी की बैठक नहीं हो सकी, जिससे सूची जारी होने में देरी हुई। हालांकि, पार्टी के करीबी नेताओं का कहना है कि 3 फरवरी से 6 फरवरी के बीच वाराणसी क्षेत्र के 16 जनपदों के नए अध्यक्षों की घोषणा लगभग तय है।
इन जनपदों में वाराणसी, चंदौली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही और प्रतापगढ़ सहित अन्य जिले शामिल हैं। वर्तमान में वाराणसी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय पार्टी के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, पिछली बार की तरह इस बार भी बीजेपी जातीय समीकरण साधते हुए 10 प्रमुख सामाजिक वर्गों से जिला और महानगर अध्यक्ष चुन सकती है। आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी की यह रणनीति बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि वाराणसी क्षेत्र में बीजेपी की कमान किन नेताओं को सौंपी जाएगी।