वाराणसी
विवादित जमीन को लेकर भिड़े दो पक्ष, युवक ने फाड़ी पुलिस की वर्दी
वाराणसी। सेवापुरी के नेवादा गांव में सोमवार दोपहर जमीन विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। जब पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले जाने लगी, तो एक युवक पुलिस कर्मियों से उलझ गया और उनकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की।
दरअसल, मध्य प्रदेश के रीवा निवासी रमेश कोरी ने नेवादा गांव के सुशील राजभर के परिवार से जमीन की रजिस्ट्री कराई थी, जिसे लेकर दोनों पक्षों में बहस हो रही थी। इसी दौरान सुशील के पक्ष से एक युवक आया और मारपीट करने लगा। पुलिस ने रमेश और सुशील को कपसेठी थाने ले जाकर शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया।
Continue Reading