वाराणसी
सिपाही ने व्यापारी को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा, गालियां देकर धमकाया
वाराणसी में पुलिस की दबंगई का एक और मामला सामने आया है। लंका थाने के सिपाही विमल कुमार ने ड्यूटी के दौरान सारी मर्यादाएं तोड़ते हुए एक व्यापारी को उसके परिवार के सामने बुरी तरह पीटा। मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसा में बदल गया, जब व्यापारी की कार का साइड मिरर बैरिकेडिंग पर खड़े सिपाही को हल्का सा छू गया।
रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी निवासी व्यापारी रविशंकर शर्मा अपनी पत्नी, बहन और बच्चों के साथ बीएचयू से हाईवे की ओर जा रहे थे। लंका क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स के पास से गुजरते समय उनकी कार का साइड मिरर गलती से सिपाही विमल कुमार से टकरा गया। इस छोटी सी घटना पर सिपाही आगबबूला हो गया और कार रोककर व्यापारी को बाहर खींच लिया।
व्यापारी ने तुरंत माफी मांगी, लेकिन सिपाही का गुस्सा और भड़क उठा। उसने गालियां देते हुए व्यापारी पर थप्पड़, घूसे और लातों की बौछार कर दी। उनकी पत्नी और बहन के सामने ही उन्हें बुरी तरह पीटा गया। इस घटना को देखकर वहां मौजूद लोग हस्तक्षेप करने की कोशिश करने लगे, लेकिन सिपाही अपनी मनमानी पर अड़ा रहा।
व्यापारी के परिवार ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, जिसके बाद सिपाही का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ और उसने कार को जाने दिया। इस घटना से सहमे व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। व्यापारी ने बताया कि सिपाही विमल कुमार का रवैया बेहद अमानवीय और क्रूर था। इस पिटाई से उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर मेडिकल जांच करवाई।
पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। हालांकि, पुलिस विभाग के अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और जांच का दावा कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस दबंग सिपाही के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है, या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।