Connect with us

चन्दौली

जर्जर पुलिया की मरम्मत न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Published

on

चहनियां (चंदौली)। चकिया बिहारी मिश्र के मौजा जयरामपुर में वर्षों पुरानी पुलिया को नजरअंदाज कर सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण किए जाने से ग्रामीणों में भारी रोष है। यह पुलिया कई गांवों के पानी के निकास का मुख्य स्रोत है, लेकिन इसे बिना उचित सुधार किए सड़क निर्माण कार्य जारी है, जिससे भविष्य में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
    
सोमवार को स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिया की अनदेखी से गांवों में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी हो सकती है। जिससे आसपास के खेत और घर प्रभावित होंगे। ग्रामीणों ने मांग की कि पहले पुलिया को मजबूत और दुरुस्त किया जाए और फिर सड़क का निर्माण हो ताकि जलनिकासी प्रभावित न हो।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को नहीं सुना गया तो वे बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। स्थानीय प्रशासन से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने की मांग की गई है, ताकि लोगों को जलभराव और भविष्य की समस्याओं से बचाया जा सके।

विरोध प्रदर्शन में बुच्चू मिश्रा, रामप्रवेश मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, धनंजय मिश्रा, रतन मिश्रा, श्रवण मिश्रा सहित दर्जनों महिलाएं शामिल रहीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page