वाराणसी
वाराणसी: गैस गोदाम के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने चुनाड़ीह स्थित एचपी गैस गोदाम के पास एक युवक का शव देखा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान ग्राम पंचायत गौराकला निवासी 30 वर्षीय जगदीश यादव के रूप में हुई, जो गौराकला बाजार में चाय और पान की दुकान चलाता था। रविवार देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने जब फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा, लेकिन सोमवार सुबह शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा, थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। गौराकला बाजार के पास एक तालाब के किनारे खून के निशान मिलने से लोगों को आशंका है कि हत्या के बाद शव को दो किलोमीटर दूर गैस गोदाम के पास फेंक दिया गया।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिससे घटना की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन खून के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।
जगदीश यादव अपने पीछे पत्नी पूजा, आठ वर्षीय बेटी संस्कृति और छह वर्षीय बेटे संस्कार को छोड़ गया है। उसके पिता दूध, दही और लस्सी की दुकान चलाते हैं, जिसमें बड़ा भाई सहयोग करता है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।