जौनपुर
ग्राम प्रधान गामा प्रसाद मौर्य के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न
जौनपुर। ग्राम प्रधान डॉक्टर गामा प्रसाद मौर्या के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्तिक हेल्थ केयर सेंटर, चौकाघाट (छवि महल के पीछे, वाराणसी) को आमंत्रित किया गया। इस शिविर में कोलेस्ट्रॉल, शुगर, यूरिक एसिड, हड्डी, हृदय (ECG), थायरॉयड, नसों, आंखों, पेशाब, अस्थमा और दमा जैसी विभिन्न स्वास्थ्य जांचों की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही, दवाओं का वितरण भी निःशुल्क किया गया।
शिविर का आयोजन सोहनी ग्राम सभा के प्रधान गामा प्रसाद मौर्य जी के सौजन्य से किया गया, जिसका स्थान थाना गद्दी आरिफ डिजिटल सेवा केंद्र के पास, सोहनी प्रधान के कटरे में तय किया गया था। आयोजन की जिम्मेदारी बेलाल अंसारी (आरिफ डिजिटल सेवा केंद्र संचालक), राम कुमार पांडेय (गुड्डू), प्रदीप कुमार मौर्य (प्रधानाध्यापक, बी.एड कॉलेज पटना), मुकेश यादव, दीपक सरोज और समस्त क्षेत्रीय गण ने संभाली।
शिविर की शुरुआत थानगड्डी के पूर्व प्रधान विकास सिंह जी के द्वारा की गई, जिन्होंने शिविर स्थल का निरीक्षण कर विशेष डॉक्टरों से संपर्क किया। इस दौरान करीब 500 लोगों की निःशुल्क जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गईं।