वाराणसी
वाराणसी में साइबर ठगी: वॉट्सऐप कॉल कर युवती से ट्रांसफर कराया एक लाख, मुकदमा दर्ज
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक युवती को वॉट्सऐप कॉल कर साइबर ठगों ने 1 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने खुद को उसके पिता का दोस्त बताकर बैंक खाते में गलती से पैसे ट्रांसफर होने की बात कही। युवती ने बिना अकाउंट चेक किए चार किस्तों में पूरी रकम ट्रांसफर कर दी। बाद में जब उसे एहसास हुआ कि यह साइबर ठगी थी, तो उसने अपने पिता को जानकारी दी।
एडवोकेट ज्ञानेश्वर तिवारी ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई और फिर चौबेपुर थाने में एफआईआर करवाई। घटना 27 दिसंबर 2024 की है, जब ठग ने पहले मैसेज भेजा और फिर वॉट्सऐप कॉल कर दिव्यांशी तिवारी से पैसे वापस करने का अनुरोध किया।
ठगों ने 18 जनवरी को दोबारा कॉल कर फिर से 1 लाख रुपये की मांग की, जिससे पूरा मामला सामने आया। अब पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएनएस की धारा 318 (2) और 318 (4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।