वाराणसी
वाराणसी से आज नहीं गुजरेगी काशी एक्सप्रेस, चार ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा संचलित गोरखपुर से चलने वाली 15018 गारेखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (काशी एक्सप्रेस) सोमवार को वाराणसी जंक्शन नहीं आएगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (काशी एक्सप्रेस) का मार्ग बदल दिया है। अब यह ट्रेन गोरखपुर-भटनी-वाराणसी जंक्शन के बजाय गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-झांसी-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा, गोरखपुर से यह ट्रेन 6 घंटे रीशेड्यूल कर सुबह 5:45 की बजाय 11:45 बजे चलेगी।
रविवार को वाराणसी से आने-जाने वाली चार सवारी गाड़ियां रद्द रहीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। महाकुंभ के बसंत पंचमी स्नान के कारण यात्रियों की संख्या बढ़ गई, लेकिन ट्रेनें निरस्त होने से उन्हें निराशा हाथ लगी। 63229 आरा-बनारस सवारी गाड़ी, 63230 बनारस-आरा सवारी गाड़ी, 65129 बनारस-झूसी सवारी गाड़ी और 65130 झूसी-बनारस सवारी गाड़ी को कैंसिल कर दिया गया।
इसके अलावा, वाराणसी कैंट स्टेशन पर नौ ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं। सीएसटीएम-मऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 17.5 घंटे लेट, नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 21 घंटे रीशेड्यूल, मालदा डाउन-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल 15.5 घंटे देरी, ग्वालियर-बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस 15.5 घंटे लेट, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 3.5 घंटे देरी, बलिया-दादर 2.5 घंटे देरी और गोरखपुर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 2.5 घंटे देरी से पहुंची।
यात्रियों ने ट्रेनों की देरी और निरस्तीकरण पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्पेशल ट्रेनों की हालत बदतर होती जा रही है। कुछ ट्रेनें घंटों लेट हैं, तो कुछ अचानक कैंसिल कर दी जा रही हैं, जिससे सफर करना मुश्किल हो गया है।