वाराणसी
“पीडीए की अनदेखी कर विकास का सपना दिखाना महज छलावा” : सुरेंद्र सिंह पटेल
वाराणसी। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक मरूई ग्राम सभा में आयोजित हुई, जहां पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने प्रदेश और देश के विकास को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की उपेक्षा कर किसी भी सरकार द्वारा विकास का दावा करना महज छलावा है।
सुरेंद्र सिंह पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2027 के चुनावी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अभी से सतर्क रहने की जरूरत है ताकि भोली-भाली जनता को जुमलों के जाल में फंसने से बचाया जा सके। उन्होंने युवाओं की बेरोजगारी, किसानों की आय में बढ़ोतरी न होने और जमीन के सर्किल रेट में नौ साल से कोई वृद्धि न होने पर सरकार को घेरा।
उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी पूंजीपति किसानों की जमीन सस्ते दरों पर खरीद रहे हैं और हाल ही में पेश किया गया 2025 का बजट पूरी तरह किसान विरोधी और मध्यम वर्ग पर कुठाराघात करने वाला है।
बैठक में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल राजभर ने कहा कि किसानों को मुफ्त सिंचाई योजना का लाभ नहीं मिला, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और कमजोर हो रही है। बैठक में सच्चा लाल यादव, मुस्तकीम अंसारी, सुजाता यादव, राम सिंह, छोटे लाल यादव और प्रकाश यादव समेत कई नेता मौजूद रहे।