मिर्ज़ापुर
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बसंत पंचमी पर विंध्याचल में तैयारियों का लिया जायजा
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने बसंत पंचमी के अवसर पर विंध्याचल धाम में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुविधाओं की जानकारी ली। श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें दर्शन-पूजन में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो रही है।
इस पर मंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह का अनुचित व्यवहार न हो, ताकि प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की छवि प्रभावित न हो।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओम प्रकाश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।