वाराणसी
वसंतोत्सव के रंग में डूबा रामनगर, सांस्कृतिक संध्या में उमड़ी भीड़

रामनगर (वाराणसी)। काशीकथा न्यास द्वारा काशीकथा आश्रम, कोदोपुर में वसंतोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न लोकनृत्यों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता शैलेंद्र किशोर पांडेय ‘मधुकर’ थे।
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में सोनभद्र के आदिवासी समाज के कलाकारों ने करमा और कोलदहकी नृत्य प्रस्तुत किए, जिससे लोक संस्कृति की जीवंत झलक मिली। इस मौके पर काशी की संस्कृति, इतिहास और धरोहर को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की गई।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व कुलपति, अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रो. पी.के. मिश्र ने बताया कि 05 मार्च से 25 मार्च तक बीएचयू में काशी की संस्कृति और धरोहर पर केंद्रित 15 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में काशी के इतिहास, पुरातत्व, मंदिर, घाट, संगीत, कला, शिक्षा, राजनीति, पत्रकारिता और धर्म जैसे विविध विषयों पर विद्वानों द्वारा व्याख्यान और परिसंवाद होंगे।
इस अवसर पर आईआईटी बीएचयू के पूर्व निदेशक प्रो. एस.एन. उपाध्याय, भारत अध्ययन केंद्र बीएचयू के समन्वयक प्रो. सदाशिव कुमार द्विवेदी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, शैलेंद्र किशोर पांडेय ‘मधुकर’, आलोक चतुर्वेदी और डॉ. अवधेश दीक्षित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।