गाजीपुर
गंगा इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
साइकिल पाकर बच्चों के खिले चेहरे, पूरे कार्यक्रम में गूंजे देशभक्ति के नारे
खानपुर (गाजीपुर)। गंगा इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक रामजनम यादव और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश पाठक ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान विद्यालय प्रांगण देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा।

कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और तिरंगा यात्रा शामिल थीं। बच्चों ने “हर घर तिरंगा” और “एक देश, एक माटी” जैसे नारों के साथ उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विद्यालय परिसर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “झंडा ऊंचा रहे हमारा” जैसे नारों से गूंज उठा।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रामजनम यादव ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा, “हमारी आजादी का महत्व समझना और इसे बरकरार रखना हर भारतीय का कर्तव्य है। स्वतंत्रता की कीमत हमें हमेशा याद रखनी चाहिए।”
मुख्य अतिथि जगदीश पाठक ने कहा, “हर भारतीय का दायित्व है कि वह जाति-धर्म से ऊपर उठकर देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करे। हमें स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों का पालन करते हुए ‘एक देश, एक माटी’ का संकल्प लेना चाहिए।”

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय द्वारा कक्षा 6, 9 और 11 के कुल 50 छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। साइकिल पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी की झलक देखते ही बन रही थी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष यादव (पंधारी) ने अपने संबोधन में कहा, “आजादी का यह पर्व हमारे अमर शहीदों के बलिदान की देन है। हमें उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदन यादव, माखन यादव, अंगद यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारीगण का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
गंगा इंटर कॉलेज का यह आयोजन न केवल बच्चों के उत्साह को बढ़ाने वाला था, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी प्रबल करने वाला रहा।
