गाजीपुर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
मनिहारी (गाजीपुर)। उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी, शिक्षा क्षेत्र-मनिहारी के प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं पराक्रम दिवस के शुभ अवसर पर श्रीराम स्काउट दल, मनिहारी के तत्वावधान में एक भव्य सड़क सुरक्षा जागरूकता सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमवन्त कुमार ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान और राष्ट्रभक्ति को नमन किया। उन्होंने नेताजी के साहस और समर्पण से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों को साझा करते हुए उपस्थित लोगों को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं ब्लाक स्काउट मास्टर संतोष कुशवाहा ने किया। स्काउट गाइड और छात्रों ने अनुशासन के साथ मानव श्रृंखला बनाई और विद्यालय के सामने स्थित सड़क पर राहगीरों को गुलाब के फूल भेंट करते हुए यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रामलखन यादव और मनोज प्रजापति ने अपने योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया। इसके अतिरिक्त, प्राथमिक विद्यालय मनिहारी की प्रधानाध्यापिका रिनू प्रजापति, शिक्षक विवेक कुमार, यशवन्त कुमार, चन्द्रशेखर राजभर, सुलेमान अंसारी, छोटेलाल निषाद एवं समाजसेवी इन्द्रजीत विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर व्यापक जन-जागरूकता फैलाई गई। उपस्थित लोगों ने इस प्रयास की सराहना की और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया।
