Connect with us

धर्म-कर्म

कबीर सरोवर की जागृति के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

वाराणसी । संत कबीर महाराज जी के प्राकट्य स्थली सरोवर की पानी को शुद्ध करने के लिए एनओसी फाउंडेशन एवं सृजन संस्था ने बीड़ा उठाया संत कबीर महाराज जी की निशानी लहरतारा  ताल को जनमानस के उपयोगी के लिए तैयार किया जाएगा ताकि कबीर महाराज जी की प्राकट्य स्थली सरोवर की  पानी से लोग  आचमन कर सकें कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व दिवस 18 नवंबर पर आयोजित संगोष्ठी में सन्त कबीर प्रकाट्य स्थली के महन्त गोविन्द दास शास्त्री जी ने कहा कि

वृक्ष कबहु न फल भखे, नदी न संचय नीर ।

पर परमार्थ के करने, साधु धरा शरीर।।

जल और वृक्ष की महत्व को बताते हुये इस विषय मे कार्य करने के लिये हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।

  संगोष्ठी की अध्यक्षता राम बुझ जी ने किया मुख्य अतिथि गोपाल आर्य जी संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि  सीईओ फाउंडेशन वर्ल्ड ऑर्गेनाइज नेटवर्क विशिष्ट अतिथि तपन चक्रवर्ती जी जोधपुर से पधारे महंत रमेश दास जी महाराज एनओसी फाउंडेशन के कर्ता-धर्ता मनोज कुमार जी सुमित खरे शैलेश वर्णवाल रुपेश जी आदि अपने विचार व्यक्त करते हुए पानी और सरोवर की महत्व को बताये। दूसरे दिन के कार्यक्रम में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रात: कालीन सूर्य उदय के समय दस हजार लीटर पानी के साथ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से युक्त पानी को सरोवर में पद्म श्री से सम्मानित गायिका अनुराधा पौडवाल जी के द्वारा शुभारंभ किया गया। पौडवाल जी मंदिर में माथा टेककर  आशीर्वाद लिया और यहां आकर अपने को धन्य महसूस किये और इस नेक कार्य के लिए  सभी को शुभकामनाएं दीये।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page