मऊ
जलकल की बैठक: 15 दिन में शुरू होंगे शेष जल कार्य

मऊ। नगर पालिका के बैठक कक्ष में आज जलकल विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें अधिकारियों और ठेकेदारों ने कार्य में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने की।
इस दौरान जलकल जेई पंकज वर्मा, लिपिक कमलेश पांडेय, धर्मेंद्र कुमार पांडेय समेत विभाग से जुड़े कई ठेकेदार भी मौजूद रहे।पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर में सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 7 करोड़ की लागत से 79 स्थानों पर नलकूप, पाइप लाइन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और वाटर कूलर लगाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक 14 स्थानों पर कार्य प्रगति पर है, जबकि शेष कार्य 15 दिनों में शुरू होने की उम्मीद है।
पालिका द्वारा 34 स्थानों पर नलकूप लगाए जा रहे हैं, 10 स्थानों पर अंडरग्राउंड वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार हो रहे हैं, और 27 स्थानों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए पानी की टंकी व वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 36 स्थानों पर नई बोरिंग का काम चल रहा है।
पालिकाध्यक्ष ने अधिकारियों और कर्मचारियों से नगर विकास में समर्पित योगदान देने की अपील की और कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही।