वाराणसी
वाराणसी: 42 लाख रुपये के साथ यात्री हिरासत में, हवाला कनेक्शन की जांच

वाराणसी: जीआरपी वाराणसी कैंट की टीम ने मंगलवार रात प्लेटफॉर्म नंबर 8/9 पर निरीक्षण के दौरान एक संदिग्ध यात्री को पकड़ा। इंस्पेक्टर हेमंत सिंह के नेतृत्व में की गई तलाशी में यात्री के बैग से 42 लाख रुपये नकद बरामद हुए।
पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह यह रकम बनारस से हावड़ा ले जा रहा था। उसने स्वीकार किया कि इससे पहले भी वह इतनी ही रकम हावड़ा ले जा चुका है। हावड़ा स्टेशन पर उसे एक व्यक्ति मिलता है, जिसकी फोटो उसके पास होती है, और उसे रकम सौंपनी होती है।
जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि बरामद रकम हवाला से जुड़े आभूषण कारोबार की हो सकती है। इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। रकम और यात्री की गतिविधियों की जांच जारी है।
Continue Reading