गाजीपुर
कुत्ते को बचाने में दुकान से टकराया टेंपो, पांच यात्री घायल
गाजीपुर। जनपद के दुल्लहपुर मुख्य बाजार में मंगलवार को एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 5 यात्री घायल हो गए। घटना तब घटी जब चिरैयाकोट से दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे टेंपो के सामने अचानक एक आवारा कुत्ता आ गया। कुत्ते से बचने की कोशिश में एक यात्री अनिल यादव का पैर ड्राइवर के हैंडल से टकरा गया, जिससे टेंपो का संतुलन बिगड़ गया और वह पास स्थित एक बंद दुकान से टकरा गया।

इस हादसे में टेंपो चालक पीयूष यादव (सरसेना, मऊ) को चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। यात्री अनिल प्रसाद यादव, जो रायपुर उस्मानी पीजी कॉलेज से बी.एड. का एग्जाम देकर लौट रहे थे, के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई। इसके अलावा, बृजेश यादव का बायां कान कट गया, जिसका उपचार स्थानीय स्तर पर किया गया। चिरैयाकोट निवासी मनोज वर्मा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं, 60 वर्षीय फूलचंद को गंभीर चोटों के कारण बिरनो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
