गाजीपुर
महाकुंभ पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर (जयदेश)। थाना कोतवाली पुलिस ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पर अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और लोक शांति भंग करने के आरोप में एक व्यक्ति रामध्यान राम (55 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय लग्गन राम को गिरफ्तार किया है। आरोपी कठऊत, थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर का रहने वाला है।
15 जनवरी 2025 को गाजीपुर के लंका मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम जो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया था उसमें महाकुंभ स्नान को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की गई। यह टिप्पणी कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्ड हुई और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इस संबंध में थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 38/2025 के तहत धारा 353(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को नजरअंदाज करें और ऐसी किसी भी घटना की तुरंत सूचना स्थानीय पुलिस को दें। इस तरह की घटनाओं पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखा जा सके।
