वाराणसी
राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन
वाराणसी। पत्रकार पुरम कॉलोनी। (गेट नंबर एवन) स्थित हनुमान मंदिर परिसर में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंगलवार को अखंड रामायण का पाठ शुरू हुआ जिसमें पत्रकारों के साथ-साथ उनके परिजनों तथा आसपास के लोगों ने भागीदारी की।
इस अवसर पर हनुमान मंदिर के संस्थापक डॉ.अरविंद सिंह ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में 500 वर्षों के इंतजार के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी और वह अपने घर में विराजमान हुए थे। इसी के उपलक्ष्य में आज अखंड रामायण का पाठ रखा गया है और कल 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन इसकी पूर्णाहुति होगी।
इसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें लोग प्रसाद ग्रहण करेंगें। इस दिवस को हम सभी राष्ट्र गौरव दिवस के रूप में मना रहे हैं और सरकार से मांग करते हैं कि इस दिन को राष्ट्र गौरव दिवस के रूप में घोषित किया जाए।
उन्होंने कहा कि मुगल आक्रांताओं ने एक करोड़ 84 लाख देशवासियों के मौत के घाट उतारा और राम मंदिर को ध्वस्त किया था। 70 बार हिंदुओं ने मंदिर पुनः स्थापित करने के लिए आक्रमण किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया और 500 वर्षों के इंतजार के बाद रामलला अपने घर में विराजमान हुए।