वाराणसी
वाराणसी : कैथी टोल प्लाजा पर कार में लगी भीषण आग
वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी टोल प्लाजा पर मंगलवार को एक कार में अचानक आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब कार टोल पार कर रही थी और आग ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान अफरातफरी मच गई, लेकिन किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली। घटना के बाद कुछ समय के लिए टोल प्लाजा पर यातायात बाधित हुआ, लेकिन पुलिस ने स्थिति को जल्दी काबू कर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। टोल कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
दमकल विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही सही कारण का पता चलेगा।
यह हादसा टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अपने वाहनों की तकनीकी स्थिति की जांच जरूर करें।