गाजीपुर
गाजीपुर में जानलेवा हमला कर गाड़ी लूटने का प्रयास, पुलिस पर उठे सवाल
गाजीपुर (जयदेश)। जिले के रामपुर माँझा थाना क्षेत्र स्थित चकेरी गांव में एक युवक और उसके छात्रों पर जानलेवा हमला कर उनकी मारुति कार लूटने का प्रयास किया गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। यह घटना बीती रात 11 बजे के आसपास की है।
घटना के समय, नीरज पाण्डेय (30 वर्ष), जो पेशे से एक अध्यापक हैं और हाल ही में नेट जेआरएफ परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं, अपनी चार छात्रों के साथ अपनी मारुति कार से शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे। नीरज के दो छात्र मोटर साइकिल से कार के आगे चल रहे थे, तभी चकेरी गांव में दो हमलावरों ने उन्हें रोका और चाभी छीनने की कोशिश की। बाकी दो हमलावर वहीं खड़े होकर कार को रोकने की कोशिश करने लगे।
नीरज ने अपनी और छात्रों की सुरक्षा के लिए गाड़ी की चाभी निकालकर भागने का प्रयास किया। उन्होंने तुरंत डॉयल 112 को सूचना दी, लेकिन हमलावरों ने इसके पहले ही नीरज और उनके छात्रों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने नीरज के सिर पर ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे वह लहुलुहान हो गए।

हालांकि, नीरज ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस को सूचना दी, लेकिन हमलावरों के सामने पुलिस का समय पर पहुंचना संभव नहीं हो पाया। घटना के बाद नीरज को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, और पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
इस घटना ने गाजीपुर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है, जिसके चलते ऐसे हमले हो रहे हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है।
