गाजीपुर
गाजीपुर: जिला पंचायत की बैठक में हंगामा, सदस्यों ने जताया विरोध
गाजीपुर (जयदेश)। जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार हंगामा किया। पिछले एक महीने से जिला पंचायत सदस्यों द्वारा बैठक और धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन इस बैठक में भी उनकी अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पाईं।
बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य अधिकारीगण सदस्यों की मांगों का समुचित जवाब देने में असमर्थ रहे, जिससे हंगामा और बढ़ गया। सदस्यों का कहना था कि बैठक में रखे गए एजेंडे के साथ पत्रावली उपलब्ध नहीं थी, जिस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए विरोध किया।
सदस्यों के विरोध को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बैठक को निरस्त कर दिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगली बैठक में पत्रावली के साथ एजेंडा रखा जाए।
बैठक में गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव, विधायक जैकिशन साहू, विधायक शोएब उर्फ मन्नू अंसारी, विधायक बेदी राम, ब्लॉक प्रमुख अवधेश राय, ब्लॉक प्रमुख राहुल राय, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव, नरेंद्र राव, नीतेश, बाबर, शेखसना, उदल राजभर, राजेंद्र, पारस यादव, मटरु, देवेंद्र यादव, शिवपूजन, अनिल कन्नौजिया, फेकू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
