खेल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, आयरलैंड को 304 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा

राजकोट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए आयरलैंड को 304 रनों से हराया और सीरीज 3-0 से अपने नाम की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 436/4 का विशाल स्कोर बनाया। स्मृति मंधाना ने 135 और प्रतिका रावल ने 154 रनों की शानदार पारियां खेलीं, जबकि ऋचा घोष ने 59 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
आयरलैंड की टीम 436 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 131 रन पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट और तनुजा कंवर ने 2 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजी को मजबूती दी। यह जीत वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है।
कप्तान स्मृति मंधाना ने इसे टीम के लिए गर्व का क्षण बताया, जबकि आयरलैंड की कप्तान लौरा डेलानी ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना की। भारतीय टीम अब अपनी अगली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।